शैक्षिक संस्थाओं को भेजे धमकी भरे नोटिस, कक्षाओं का किया बायकाट

स्थानीय सरकारी रणबीर कालेज में पंजाब स्टूडेंटस यूनियन द्वारा छात्रों की मांगों को लेकर हड़ताल के दिए आह्वान पर कालेज के समूह छात्रों द्वारा कक्षाओं का मुकम्मल तौर पर बायकाट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:47 PM (IST)
शैक्षिक संस्थाओं को भेजे धमकी भरे नोटिस, कक्षाओं का किया बायकाट
शैक्षिक संस्थाओं को भेजे धमकी भरे नोटिस, कक्षाओं का किया बायकाट

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्थानीय सरकारी रणबीर कालेज में पंजाब स्टूडेंटस यूनियन द्वारा छात्रों की मांगों को लेकर हड़ताल के दिए आह्वान पर कालेज के समूह छात्रों द्वारा कक्षाओं का मुकम्मल तौर पर बायकाट किया गया। यूनियन के जिला सचिव सुखदीप हथन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शैक्षिक संस्थाओं को ग्रांट भेजने के बजाय धमकी भरे नोटिस भेजे जा रहे हैं। ऐसा ही नोटिस सरकारी कालेज को भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि कालेज में जमा छह प्रकार के फंडों का ब्याज सरकारी खजाने में जमा करवाया जाए। यदि फंडों को खजाने में जमा न करवाया तो कालेज के गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों का वेतन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि सरकार अपना धमकी भरा पत्र वापस लेकर विधान सभा में पास हो रहे बजट में शैक्षिक संस्थाओं की हालत सुधारने हेतु प्रबंध करे। यूनियन के जगसीर सिंह व हरमन कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी