'अधवाटे सफर दी सृजना' का विमोचन

संवाद सहयोगी संगरूर आस्ट्रेलिया में नस्ली हिसा का शिकार हुए मनमीत सिंह अलीशेर की चौथी कितान जारी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:49 AM (IST)
'अधवाटे सफर दी सृजना' का विमोचन
'अधवाटे सफर दी सृजना' का विमोचन

संवाद सहयोगी, संगरूर : आस्ट्रेलिया में नस्ली हिसा का शिकार हुए मनमीत सिंह अलीशेर की चौथी बरसी करवाई गई, जिसमें मनमीत अलीशेर द्वारा लिखी कविताओं, गजलों व मिनी कहानियों की किताब अधवाटे सफर दी सृजना मनमीत अलीशेर का विमोचन किया गया। इस मौके पर लेखक सुरजीत पातर, पंजाबी सूफी गायक कंवर गरेवाल, पंजाबी गायक हरफ चीमां व अन्य साहित्यक मौजूद थे। इसके अलावा आस्ट्रेलिया, कनाडा, अमरीका, न्यूजीलैंड व इटली में हुए समागमों में भी किताब का विमोचन किया गया।

इस मौके सुरजीत सिंह पातर ने कहा कि मनमीत की यादों को हमेशा ताजा बनाए रखने के लिए उसके लेखन को किताब की शक्ल दी गई है। सूफी गायक कंवर गरेवाल ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया में मनमीत संग बिताए पल आज तक नहीं भुला सके हैं। समागम में पंजाबी गायक हरफ चीमां, किताब के संपादक सतपाल भीखी, डा. सुमित शम्मी, डा. नरविदर कौशल, रिटा. डीन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, साहित्यकार चरनजीत सिंह उड़ारी, शिरोमणि अकाली दल के हलका संगरूर इंचार्ज बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने श्रद्धांजलि दी। अलीशेर परिवार से संबंधित सदस्य व पीआरटीसी के पूर्व उप चेयरमैन विनरजीत सिंह गोल्डी ने कहा कि मनमीत की याद में आस्ट्रेलियां के शहर में उसके नाम पर पार्क का नाम रखा गया है। स्टेज की कार्रवाई पेंशनर नेता राज कुमार अरोड़ा ने निभाई। इस मौके मनमीत के पिता रामसरूप अलीशेर, बड़े भाई अमित अलीशेर के अलावा तालमेल सोसायटी के प्रधान स्वामी रविदर गुप्ता, पंकज सेठी, सर्व प्रिया, एडवोकेट नरेश जुनेजा, ओपी अरोड़ा, सुधीर वालिया, प्रवीन बांसल, रविदर, नत्थू लाल ढींगरा, जसवीर सिंह खालसा, सुरिदर सोढी, करनैल सिंह, ओम प्रकाश खीपल, डा. मनमोहन सिंह, तिलक राज सतीजा, हरीश अरोड़ा, मग्घर सिंह, सुखदेव गांधी, हरजीत ढींगरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी