स्वतंत्रता दिवस को समर्पित लगाए कैंप में 120 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी संगरूर यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी डिवीजनल कार्यालय संगरूर ने कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:56 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस को समर्पित लगाए कैंप में 120 ने किया रक्तदान
स्वतंत्रता दिवस को समर्पित लगाए कैंप में 120 ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, संगरूर :

यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी डिवीजनल कार्यालय संगरूर ने डिवीजनल मैनेजर हरमीत सिंह चाहल के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस को समर्पित खूनदान कैंप लगाया। कैंप का उद्घाटन चीफ रिजनल मैनेजर लुधियाना एसके सिंह द्वारा किया गया। कैंप में सिविल अस्पताल संगरूर के डाक्टरों व टीमों ने 120 खूनदानियों से खून इकट्ठा किया। एसके सिंह ने कहा कि खूनदान करना सबसे उत्तम दान है। इससे किसी की जिदगी बचाई जा सकती है। खूनदान करने से खून पतला व साफ हो जाता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी या बीमारी नहीं होती है। एसके सिंह द्वारा खूनदानियों व मेडिकल टीमों को सम्मानित किया गया, जबकि युनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी द्वारा एसके चीफ रिजनल मैनेजर को यादगारी चिन्ह भेंट किया गया।

इस मौके पर अमरीक सिंह, सिकंदर गर्ग, हरप्रीत नागरा, मनदीप सिंह, एसएस राय, दिनेश कुमार, रोहित कुमार, विनोद कोहली, मनजीत कोहली, राजेश अग्रवाल, संजीव वर्मा, राकेश जिदल, पुष्पिंदर गर्ग, यशविदर गोयल शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी