पराली न जलाने की अपील के बोर्ड पर पोता कालिख

संवाद सूत्र अमरगढ़ (संगरूर) पराली न जलाने के लिए लगाए गए बोर्ड पर पोती कालिख।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:32 PM (IST)
पराली न जलाने की अपील के बोर्ड पर पोता कालिख
पराली न जलाने की अपील के बोर्ड पर पोता कालिख

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर) :

किसानों को धान की पराली न जलाने को लेकर पंजाब सरकार लंबे समय से सेमिनार, कैंप, भाषणों व फ्लैक्स बोर्ड लगाकर अपील कर रही है, ताकि महामारी के चलते मरीजों व पर्यावरण की सुरक्षा हो सके। वहीं केंद्रीय कानून पास होने के बाद किसानों में केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ नाराजगी भी है। इसके तहत मार्केट कमेटी अमरगढ़ में आते मनवी खरीद केंद्र में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की फोटो वाले लगाए गए बैनरों पर किसी ने कालिख पोत दी है। बैनर पर क्रास का निशान लगाकर मुख्यमंत्री पंजाब को किसान विरोधी लिख दिया है। इस बारे में मार्केट कमेटी के सचिव परमवीर सिंह खैहरा ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व की शरारत है। जो किसानों को सरकार के खिलाफ भड़काना चाहते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह सरकार के आदेशों का पालन करें व पराली न जलाने को पहल दें। उन्होंने कहा कि कालिख वाले फ्लैक्स उन्होंने उतरवा दिए हैं।

chat bot
आपका साथी