भाकियू डकौंदा ने फूंका सरकार का पुतला

दिड़बा (संगरूर) भारतीय किसान यूनियन एकता डकौदा के नेतृत्व में अनाज मंडी छाजली में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:44 PM (IST)
भाकियू डकौंदा ने फूंका सरकार का पुतला
भाकियू डकौंदा ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : भारतीय किसान यूनियन एकता डकौदा के नेतृत्व में अनाज मंडी छाजली में किसानों ने केंद्र व पंजाब सरकार की अर्थी फूंककर जमकर नारेबाजी की। छाजली इकाई के प्रधान नेक सिंह, किसान नेता जरनैल सिंह, प्रगट सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली बिल संशोधन के जरिए बिजली का निजीकरन करने जा रही है। बिल के जरिए खेती मोटरों पर फ्री बिजली की सुविधा खत्म हो जाएगी। जिसे किसान किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र या पंजाब सरकार ने बिल लागू करने की कोशिश की तो इसका सख्त रूप में विरोध किया जाएगा। इस मौके पर बिदरपाल सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी