भीम सैन बने अध्यापक दल के ब्लाक प्रधान

अध्यापक दल पंजाब के प्रांतीय प्रधान गुरजंट सिंह वालिया द्वारा संगठित ढांचे को म•ाबूत करने के लिए अलग-अलग ब्लाकों का पुनर्गठन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:33 PM (IST)
भीम सैन बने अध्यापक दल के ब्लाक प्रधान
भीम सैन बने अध्यापक दल के ब्लाक प्रधान

जागरण संवाददाता, संगरूर

अध्यापक दल पंजाब के प्रांतीय प्रधान गुरजंट सिंह वालिया द्वारा संगठित ढांचे को म•ाबूत करने के लिए अलग-अलग ब्लाकों का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसी प्रोग्राम के तहत ब्लाक चीमा का चुनाव अध्यापक दल के •िाला नेता सुखपाल सिंह जखेपल के नेतृत्व में करवाया गया।

चुनाव आब्जर्वर अमनदीप सिंह कांझला व जिला प्रधान वरिदरजीत सिंह बजाज ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। सर्वसम्मति से भीम सैन को ब्लाक प्रधान व कृष्ण गोपाल महासचिव चुने गए। चयन उपरांत अध्यापक दल पंजाब के जिला प्रधान वरिदरजीत सिंह बजाज ने नए चुने गए ब्लाक प्रधान व महासचिव को बधाई देते कहा कि अध्यापकों की मांगों को पूरा करवाने के लिए ब्लाक ईकाई का मजबूत होना बहुत जरूरी है, जिससे अध्यापकों के मसले सरकार से हल करवाए जा सकें। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि नई चुनी गई टीम पूरी तनदेही से काम करेगी। अध्यापक दल के सीनियर नेता सुखपाल सिंह चीमा ने इस चुनाव दौरान पहुंचे अध्यापकों व मेहमानों का धन्यवाद किया गया। प्रोग्राम के अंत में नई चुनी गई टीम को जिला प्रधान वरिदरजीत सिंह बजाज, सुखपाल सिंह जखेपल व अमनदीप सिंह कांझला को सम्मानित किया गया। इस मौके मुनीश वर्मा, यादविदर सिंह, सुरजीत सिंह, सुखपाल सिंह गंढूआ, बूटा सिंह, मनदीप गोयल, लवनीश राय, रणवीर सिंह, गुरभेज सिंह, हरदेव सिंह, राज सिंह, हरजीत सिंह, गुरजंट सिंह, रणजीत कुमार, चमकौर सिंह, परमिदर सिंह, गुरविदर सिंह, बलजिदर कुमार, सुखचैन सिंह, पुनीत मित्तल, तेजिदर सिंह, सुखबीर सिंह, राज कुमार शर्मा, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह, अमनदीप सिंह, अविनाश कुमार, कुलदीप सिंह, रणजीत कुमार शर्मा आदि अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी