भाकियू उगराहां ने एसबीआइ ब्रांच उभावाल के समक्ष लगाया धरना

संगरूर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा बुधवार को एसबीआई बैंक की उभावाल ब्रांच द्वारा किसानों से धोखा करने के विरोध में ब्रांच समक्ष धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते नेताओं ने कहा कि एक दिन पहले उनकी बैंक मैनेजर से बात हुई थी कि वह लिमट पर 12 प्रतिशत ब्याज क्यों भरवा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:43 PM (IST)
भाकियू उगराहां ने एसबीआइ ब्रांच उभावाल के समक्ष लगाया धरना
भाकियू उगराहां ने एसबीआइ ब्रांच उभावाल के समक्ष लगाया धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा बुधवार को एसबीआई बैंक की उभावाल ब्रांच के समक्ष धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते किसान नेता म¨हदर ¨सह, गो¨बदर ¨सह मंगवाल, सरूप चंद ने कहा कि एक दिन पहले उनकी बैंक मैनेजर से बात हुई थी कि वह लिमिट पर 12 प्रतिशत ब्याज क्यों भरवा रहा है। इस पर उसने कहा कि अब यह बैंक स्टेट बैंक पटियाला से बदलकर इसका नाम एसबीआई रख दिया है। किसानों को उन्होंने संदेश भेज दिए हैं कि फार्म भरकर जाएं। यूनियन के नेताओं ने मैनेजर से कहा कि उन्हें संदेश संबंधी कोई जानकारी नहीं है। इस संबंधी गांवों के गुरुद्वारों में घोषणा करवाई जानी थी। फिर भी मैनेजर ने कहा कि अब तो उन्हें 12 प्रतिशत ब्याज से ही लिमिट भरनी होगी। आगामी समय में इसे ठीक कर दिया जाएगा। इस धक्केशाही के खिलाफ किसानों ने बैंक समक्ष धरना दिया। किसानों ने मांग की कि उनसे ब्याज पहले की तरह भरवाया जाए। इस मौके पर चानण ¨सह, चमकौर ¨सह, सरदारा ¨सह, गुरसेव ¨सह, जो¨गदर ¨सह, बंत ¨सह, जीत ¨सह, बचन ¨सह, शेरा ¨सह, म¨हदर ¨सह, अमरीक ¨सह, हैपी, जग्गा, कर्मजीत ¨सह, गुरमेल ¨सह, दाता राम, निर्भय ¨सह, भगवान ¨सह, जरनैल ¨सह, हमीर ¨सह, बंत ¨सह, निर्मल ¨सह, कमलजीत, लाभ ¨सह, शेर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी