केंद्र से प्राप्त ग्रांटों का सही इस्तेमाल करें: मान

लोकसभा हलका संगरूर से सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रांतीय प्रधान भगवंत मान की प्रधानगी में जिला डवलपमेंट कोआर्डिनेशन व मानिटरिग कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:46 PM (IST)
केंद्र से प्राप्त ग्रांटों का सही इस्तेमाल करें: मान
केंद्र से प्राप्त ग्रांटों का सही इस्तेमाल करें: मान

जागरण संवाददाता, संगरूर

लोकसभा हलका संगरूर से सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रांतीय प्रधान भगवंत मान की प्रधानगी में जिला डवलपमेंट कोआर्डिनेशन व मानिटरिग कमेटी की बैठक हुई। इसमें डीसी रामवीर संगरूर, हलका सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा व समूह एसडीएम सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान मनरेगा मजदूरों को सौ फीसद दिन रोजगार न मिलने, बंद पड़े सेवा केंद्रों के कारण लोगों को पेश आ रही परेशानियों व भवानीगढ़ इलाके में पीने वाले पानी की समस्या के मुद्दे अहम रहे। सांसद मान ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को मनरेगा स्कीम का पूरा लाभ मिलना चाहिए, जबकि मात्र 34 लोगों को ही मनरेगा योजना तहत शत फीसद रोजगार प्राप्त हुआ है जबकि मनरेगा मजदूरों की गिनती लाखों में है। मजदूर रोजगार के लिए भटक रहे हैं। हर गांव में यह समस्या पेश आ रही है और कई जगहों पर मजदूरों को काम न मिलने, काम करने के बाद भी मजदूरी न मिलने व मजदूरों की सही तरीके से हाजरी नहीं लग रही है। संबंधित अधिकारियों को यह समस्या तुरंत हल करने की हिदायत दी। भगवंत मान द्वारा जिला संगरूर में केंद्र सरकार से संबंधित स्कीमों और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने केंद्र सरकार से प्राप्त ग्रांटों से चलाई जा रही स्कीमों के फंडों की पारदर्शी और समय पर इस्तेमाल करने के आदेश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सेंट्रल वर्कस, मंडी बोर्ड, जल सप्लाई एंड सैनिटेशन, भूमि रक्षा विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर, पशु पालन विभाग, खेतीबाड़ी विभाग, जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी और एलीमेंट्री, नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, पंजाब राज पावर कारपोरेशन लिमिटेड संगरूर और पंजाब स्किल डवलपमेंट मिशन सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं का जायजा लिया।

एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, एसडीएम संगरूर अमरिदर सिंह टिवाणा, सहायक कमिश्नर चरनजोत सिंह, एसडीएम भवानीगढ़ प्रमोद सिगला, एसडीएम दिड़बा सिमरप्रीत कौर, एसडीएम सुनाम जसप्रीत सिंह, एसडीएम धूरी इशमत विजय सिंह, एसडीएम लहरा व मूनक नवरीत कौर सेखों, सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर व उप अर्थ तथा आंकड़ा सलाहकार अफसर परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी