भगवंत मान व केजरीवाल की जीत नहीं लोगों की जीत : अमन अरोड़ा

लोकसभा चुनाव में राज्य भर सहित दिल्ली को शामिल कर आम आदमी पार्टी को राज्य में संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी का मजबूत होता तीसरा फ्रंट दूसरी पार्टियों के लिए खतरा बन सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:05 PM (IST)
भगवंत मान व केजरीवाल की जीत नहीं लोगों की जीत : अमन अरोड़ा
भगवंत मान व केजरीवाल की जीत नहीं लोगों की जीत : अमन अरोड़ा

संवाद सहयोगी, बरनाला :

लोकसभा चुनाव में राज्य भर सहित दिल्ली को शामिल कर आम आदमी पार्टी को राज्य में संगरूर सीट पर आम आदमी पार्टी का मजबूत होता तीसरा फ्रंट दूसरी पार्टियों के लिए खतरा बन सकता है। संगरूर सीट से दूसरी बार हुई भगवंत मान की जीत पर अमन अरोड़ा ने कहा कि यह जीत आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान या दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की जीत नहीं है, यह जीत लोगों की जीत है लोग दूसरी पार्टियों की लूट नीतियों के कारण परेशान हो चुके थे, जिस कारण वह तीसरा फ्रंट मांग रहे थे तो लोगों को आम आदमी पार्टी तीसरा फ्रंट मिल चुका है। आम आदमी पार्टी ने बिना किसी लालच के इस सीट पर जीत हासिल की है, लोग काम को वोट देते हैं लालच को नहीं। आम आदमी पार्टी से मौकाप्रस्त लोग पार्टी को छोड़ भाग चुके हैं व संगरूर से दूसरी जीत रिकॉर्ड तोड़ जीत है। उन्होंने कहा कि संगरूर सीट पर ढींडसा परिवार में पहले बाप तो अब बेटा करारी हार के साथ गए हैं, तो वहीं राज्य सरकार में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नजदीकी भी जहां पहले विधायक सीट पर हार चुके हैं तो अब सांसद सीट पर भी हार का मुंह देख चुके हैं, दोनों पुरानी पार्टियों की हार लोगों की तीसरे फ्रंट की मांग की उदाहरण है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी