बासमती धान की आमद शुरू, 3010 रुपये प्रति क्विटल मिला भाव

पंजाब सरकार की हिदायत के मुताबिक राज्य में धान की सरकारी तौर पर खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 06:35 PM (IST)
बासमती धान की आमद शुरू, 3010 रुपये प्रति क्विटल मिला भाव
बासमती धान की आमद शुरू, 3010 रुपये प्रति क्विटल मिला भाव

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

पंजाब सरकार की हिदायत के मुताबिक राज्य में धान की सरकारी तौर पर खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी। खेतों में इस समय खड़ी पीली पूसा सहित अन्य देरी से पकने वाली किस्मे मंडी में आने के लिए देर लगाएंगी, लेकिन 1509 बासमती धान की आमद धूरी मंडी में शुरू हो गई है। इसकी पहली ढेरी सोमवार को अनाज मंडी धूरी पहुंची। ढेरी की बोली मार्केट कमेटी धूरी द्वारा करवाई गई। इसका मुहूर्त आढ़तिया एसोसिएशन धूरी के प्रधान जगतार सिंह समारा ने किया। बोली में सत्कार फूडज पातड़ा व केआरबीएल भसौड़ सहित तीन फर्मों के बोलीकारों ने हिस्सा लिया। इसे हरी एक्सपोर्ट मूनक द्वारा 3010 रुपये प्रति क्विटल के भाव से खरीद लिया गया। समरा ने कहा कि बासमती धान का सही मूल्य मिलने से किसानों में खुशी है। मौके पर हरविदर कुमार, हरदेव सिंह, खरैती लाल, धर्मपाल बांसल, नवीन कुमार, नंद किशोर, मार्केट कमेटी के केवल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी