बैंक मुलाजिमों की हड़ताल कर सरकार खिलाफ जताया रोष

संगरूर मंगलवार को एआईबीईए व बीईएफआई जोकि बैंक इंडस्ट्री में सबसे बड़ी ट्रेड यूनियने प्रदर्श की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:23 AM (IST)
बैंक मुलाजिमों की हड़ताल कर सरकार खिलाफ जताया रोष
बैंक मुलाजिमों की हड़ताल कर सरकार खिलाफ जताया रोष

संवाद सहयोगी, संगरूर

सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के विरोध में मंगलवार को आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (एआइबीईए) व बैंक इंप्लाइज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआइ) नाम ट्रेड यूनियनें की अगुआई में पीएनबी बैंक सहित अन्य सरकारी बैंकों की शाखाओं के मुलाजिमों ने देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देने हुए कामकाज ठप रखा। हड़ताल के चलते मुलाजिमों ने पीएनबी मेन शाखा के गेट समक्ष गेट रैली करके सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। वहीं हड़ताल कारण ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राहकों का नकदी का लेन-देन ठप रहा व लोगों को बैंकों से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। पंजाब नेशनल बैंक व केनरा बैंक की ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता राजीव वर्मा, विक्रमजीत, रोबिन नेता ने कहा कि सरकार ने बैंक कर्मियों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। इसी वजह से सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को देश की सबसे बड़ी यूनियन एआइबीईए व बीईएफआइ ने सांझे तौर पर पूरे देश में हड़ताल की। कैनरा बैंक इंप्लाईज यूनियन के स्टेट कमेटी सदस्य नरेश कुमार शर्मा ने लोगों को सरकार की लोक विरोधी नीतियों के प्रति जागरुक किया। हड़ताल में समूह मुलाजिमों ने भाग लिया तथा सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी