श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसयटी ने करवाया बाल कवि दरबार

स्थानीय गुरुद्वारा नानकपुरा में श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसयटी की ओर से दलवीर सिंह सोसायटी प्रधान गुरिदर सिंह के नेतृत्व में बाल कवि दरबार आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:25 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:25 AM (IST)
श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसयटी ने करवाया बाल कवि दरबार
श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसयटी ने करवाया बाल कवि दरबार

संवाद सहयोगी, संगरूर

स्थानीय गुरुद्वारा नानकपुरा में श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसयटी की ओर से दलवीर सिंह सोसायटी प्रधान, गुरिदर सिंह के नेतृत्व में बाल कवि दरबार आयोजित किया गया। जिसमें सौ से अधिक स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस मौके कवि डा. हरी सिंह, कर्मजीत सिंह नूर, चरन सिंह, गगनजीत सिंह द्वारा गुरु साहिब के इतिहास, जीवन व संदेश पर कविताएं पेश की र्गइं। बच्चों द्वारा गीत व भाषण तथा कविता के रूप में गुरुसाहिब को रूपमान किया गया। प्रिसिपल गुरवीर सिंह, डा. मलकीत सिंह व रणजीत सिंह द्वारा जज की सेवा निर्भाइ। समागम दौरान दिव्यजोत कौर जनरल गुरनाम सिंह पब्लिक स्कूल को सर्वोत्तम बाल कवि के तौर पर नवाजा गया। विजेताओं को इनाम देने की रसम परमजोत सिंह आस्ट्रेलिया ने की। मिनी, जूनियर व सीनियर ग्रुपों को विजेताओं कोर् इनाम देने की रस्म दलवीर सिंह, सुरिदर पाल, नरिदपाल सिंह, हरविदर सिंह, गुरविदर सिंह आदि ने निभाई। आखिर में सोसायटी की ओर से गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसविदर सिंह प्रिस व गगनजीत सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मौके पर शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के अलावा स्त्री सत्संग सभाओं के प्रवक्ता उपस्थित थे।

--------------- धन संग्रह अभियान के तहत किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

संवाद सूत्र, बरनाला

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है। हिदू संगठनों और राम भक्तों द्वारा शामिल होकर धन संग्रहित किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत श्री रामलीला ग्राउंड पुराना बाजार बरनाला धरनी न्यूज एजेंसी के समक्ष श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। सैकड़ों की संख्या में हिदू और रामभक्त उपस्थित हुए। श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

chat bot
आपका साथी