बाजवा ने की नेशनल किक बाक्सिग में गोल्ड विजेता रविदर सिंह की हौसलाफजाई

विगत दिनों गोवा में हुई सीनियर नेशनल किक बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले रविदर सिंह ने हलका सुनाम प्रभारी दामन थिद बाजवा के दफ्तर में पहुंच कर हरमनदेव बाजवा से आशीर्वाद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:35 PM (IST)
बाजवा ने की नेशनल किक बाक्सिग में गोल्ड विजेता रविदर सिंह की हौसलाफजाई
बाजवा ने की नेशनल किक बाक्सिग में गोल्ड विजेता रविदर सिंह की हौसलाफजाई

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : विगत दिनों गोवा में हुई सीनियर नेशनल किक बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले रविदर सिंह ने हलका सुनाम प्रभारी दामन थिद बाजवा के दफ्तर में पहुंच कर हरमनदेव बाजवा से आशीर्वाद लिया। हरमनदेव बाजवा ने नौजवान को बधाई देते हुए हौंसला अफजाई की तथा उसे भविष्य में ओर बढिया प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि यदि भविष्य में उन्हें कोई भी जरूरत हो तो वह खुद तथा दामन थिद बाजवा उनकी मदद के लिए तैयार हैं। बता दें कि जिला संगरूर के महलां चौक निवासी रविदर सिंह पुत्र हमीर सिंह ने 26 से 29 अगस्त को गोआ में हुई वोको सीनियर नैश्नल किक बाक्सिग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके अपने माता-पिता व जिला संगरूर का नाम रोशन किया है। इस मौके जसप्रीत चीमा, गोबिदर खंगूडा, हिम्मत बाजवा, गुरतेज निक्का, हरपाल हांडा, चमकौर हांडा, संदीप बाक्सर, अब्दुल बाक्सर, तारा सिंह, रोहित, विशाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी