श्रद्धालुओं का हुजूम गुरुघर में हुआ नतमस्तक

बीसवीं सदी के महान विद्यादानी व सिख प्रचारक संत बाबा अतर सिंह के पवित्र अस्थान गुरुद्वारा गुरसागर मस्तुआना साहिब में बैसाखी पर्व मेला बुधवार को संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:47 PM (IST)
श्रद्धालुओं का हुजूम गुरुघर में हुआ नतमस्तक
श्रद्धालुओं का हुजूम गुरुघर में हुआ नतमस्तक

संवाद सूत्र, संगरूर

20वीं सदी के महान विद्यादानी व सिख प्रचारक संत बाबा अतर सिंह के पवित्र अस्थान गुरुद्वारा गुरसागर मस्तुआना साहिब में बैसाखी पर्व मेला बुधवार को संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में क्षेत्र की संगत द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष कड़ाह प्रसाद की देग हाजिर कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मस्तुआना साहिब के अलावा संगरूर के गुरुद्वारा नानकियाना साहिब, गुरुद्वारा सिधाना साहिब, गुरुद्वारा नामदेव जी, गुरुद्वारा झिड़ा साहिब, अकोई साहिब में भी श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। वहीं कीर्तनी जत्थों द्वारा गुरबाणी गायन कर संगत को निहाल किया। संगत ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर आस्था पूरी की। भाई वरिदरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह, हरदीप सिंह, बलजीत सिंह द्वारा संगत को खालसा पंथ स्थापना दिवस की बधाई देकर श्री गुरु गोबिद सिंह जी का अमृतपान कर जीवन सफल बनाने को प्रेरित किया। आखिर में श्री मस्तुआना साहिब में अमृतपान करने व केश रखने वाले नौजवानों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

उधर, अहमदगढ़ में गुरुद्वारा श्री रविदास भगत में बैसाखी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कीर्तन रागी सिंहों द्धारा कीर्तन कर संगत को निहाल किया गया। प्रधान ध्यान सिंह की अगवाई में वार्ड नंबर पांच में लंगर का विशेष प्रबंध किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पार्षद जसविदर शर्मा, पूर्व पार्षद दीपक शर्मा, पार्षद नवजोत कौर को सिरोपा डालकर सम्मानित भी किया गया। निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरशरणजीत सेखा, गगनदीप सेखा, हरपाल सिंह, दर्शन सिंह, बलजिदर सिंह, रामेशपाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी