पराली न जलाने के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी संगरूर डीसी संगरूर रामवीर के निर्देश पर जिले के प्रत्येक गांव में किसानों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:44 AM (IST)
पराली न जलाने के लिए किया जागरूक
पराली न जलाने के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, संगरूर : डीसी संगरूर रामवीर के निर्देश पर जिले के प्रत्येक गांव में धान की पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इस क्रम में गांव साहोके में विशेष जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसमें विशेष तौर पर एसडीएम संगरूर बबनदीप सिंह वालिया पहुंचे। उन्होंने किसानों को फसलों की पैदावार बढ़ाने व पानी की बचत के लिए पराली का प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया। पराली को जमीन में खपाने से जमीन की उपज शक्ति बढ़ती है। जबकि आग लगाने से सूक्ष्म तत्व व लाभदायक कीट नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने किसानों को खेतीबाड़ी विभाग की तरफ से मुहैया करवाए जाते उपकरण सुपरसीडर व हैप्पीसीडर की मदद से गेहूं की बुआई करने को कहा। जिस पर किसानों ने आश्वासन दिलाया कि वह इस बार पराली न जलाकर हैप्पीसीडर की मदद से गेहूं की बुआई करेंगे। इस अवसर पर खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों ने किसानों को खेती की तकनीक संबंधी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी