कबाड़ से बाइक बनाने वाले नौशाद को किया सम्मानित

कबाड़ के टूटे फूटे बेकार पड़े सामान से चार्जेबल बाइक बनाने वाले मालेरकोटला के नौशाद को शहर की एजुकेशन एकेडमी सकिल बूस्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 03:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 03:40 PM (IST)
कबाड़ से बाइक बनाने वाले नौशाद को किया सम्मानित
कबाड़ से बाइक बनाने वाले नौशाद को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

कबाड़ के टूटे फूटे बेकार पड़े सामान से चार्जेबल बाइक बनाने वाले मालेरकोटला के नौशाद को शहर की एजुकेशन एकेडमी सकिल बूस्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस कौंसिल के जिला चेयरमैन जहूर अहमद चौहान ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। पत्रकारों से बातचीत करते नौशाद ने कहा कि तीन माह की मेहनत के बाद वह बाइक बनाने में कामयाब हुआ है। उसके परिवार ने उसकी पूरी सहायता की। नौशाद ने बूस्टर इंग्लिश एकेडमी के प्रबंधकों का सम्मान के लिए धन्यवाद किया। मुख्य मेहमान जहूर अहमद चौहान ने नौशाद की प्रंशसा की। एकेडमी के ट्रेनर शमीम अहमद ने कहा कि जैसे उनकी एकेडमी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार के बढि़या कोर्स व पढ़ाने के ढंग लेकर आई है ठीक उसी तरह उक्त नौजवान ने कुछ अलग किया है। ऐसे में उसका सम्मान करना बनता था। एकेडमी के एमडी हलीम, मोहम्मद इस्माईल, संदीप कुमार आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी