सहायक लाइनमैनों ने मांगों पर किया विचार विमर्श

बिजली बोर्ड डिवीजन मालेरकोटला में सहायक लाइनमैन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 06:15 PM (IST)
सहायक लाइनमैनों ने मांगों पर किया विचार विमर्श
सहायक लाइनमैनों ने मांगों पर किया विचार विमर्श

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

बिजली बोर्ड डिवीजन मालेरकोटला में सहायक लाइनमैन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई। बैठक के दौरान मुलाजिमों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार किया गया। नई बॉडी का चयन किया गया। इससे पहले पंजाब सरकार व बिजली बोर्ड मैनेजमेंट से सीआरए 295/19 के रहते साथियों को नियुक्ति पत्र देने, सहायक लाइनमैनों को बनती योग्यता के आधार पर ज्वाइनिग से लाइमैन बनाने, 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, सीआरए-298/21 के एसएलएम का लिखती पेपर रद करने की मांग की। आपसी सहमति से बलकौर सिंह को समस्याएं सुलझाने हेतु चुना गया। सरकार व मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर गुरदेव सिंह, सुखदेव सिंह, अर्षदीप सिंह, जगसीर सिंह, राजविदर सिंह, साबर रटोलां आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी