आसरा कॉलेज की छात्रा निताशा एमटेक कंप्यूटर साइंस में प्रथम

संगरूर आसरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टैक्नोलॉजी की छात्रा निताशा को पहला स्थान मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:24 PM (IST)
आसरा कॉलेज की छात्रा निताशा एमटेक कंप्यूटर साइंस में प्रथम
आसरा कॉलेज की छात्रा निताशा एमटेक कंप्यूटर साइंस में प्रथम

जागरण संवाददाता, संगरूर : आसरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा निताशा द्वारा गत दिनों महाराजा रणजीत सिंह पीटीयू द्वारा एलान किए एमटेक कंप्यूटर साइंस तीसरा समेस्टर में से 9.44 ग्रेड हासिल कर यूनिवर्सिटी में से पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि एमटेक मैकेनिकल जाकिर हुसैन ने समेस्टर तीसरे में से 7.85 ग्रेड, एमटेक कंप्यूटर साइंस समेस्टर पहला में से तरूण कपूर ने 7.44 ग्रेड व एम टैक ईसीई समेस्टर तीसरा में से प्रभजोत कौर ने 8.78 ग्रेड हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बीटेक मकैनिकल समेस्टर पहले में जसदीप सिंह ने 8.37, मनजिदर सिंह समेस्टर तीसरा ने 8.62, अमित कुमार समेस्टर पांचवा ने 8.75, बूटा सिंह समेस्टर सातवां ने 7.47, बीटेक सिविल समेस्टर पहला में से पिटू कुमार ने 7.11, शालु शर्मा समेस्टर तीसरा ने 7.18, सौरव पुरी समेस्टर सातवां ने 7.50, बी टेक कंप्यूटर साइंस समेस्टर पांचवा में से जसवीर कौर ने 8.0, मनप्रीत कौर समेस्टर सातवां ने 8.44 ग्रेड हासिल किए। प्रि. डॉ. योगेश्वर चौहान ने कहा कि आसरा कॉलेज के शानदार परिणाम के अलावा प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी शानदार उपलब्धि हासिल की हैं। कालेज के प्रतिनिधि डा. आर के गोयल व डॉ. केशव गोयल ने समूह स्टाफ व छात्रों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी