आशा वर्करों ने डीसी दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

आशा वर्कर व फैसिलिटेटर यूनियन पंजाब की अगुआई में आशा वर्करों ने सोमवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष धरना लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:25 PM (IST)
आशा वर्करों ने डीसी दफ्तर के समक्ष लगाया धरना
आशा वर्करों ने डीसी दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर

आशा वर्कर व फैसिलिटेटर यूनियन पंजाब की अगुआई में आशा वर्करों ने सोमवार को जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष धरना लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। यूनियन प्रतिनिधि जसवीर कौर ने कहा कि आशा वर्कर व फैसीलिटेटर अपनी मांगों की पूर्ति के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष करती आ रही है, लेकिन पंजाब सरकार उनकी मांगों को नजरंदाज कर रही है। कोविडकाल के दौरान उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना ही फ्रंट लाइन पर काम किया। ड्यूटी निभाते हुए आशा वर्करों को बहुत-सी विभागीय व सामाजिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इन मुश्किलों का तुरंत हल किया जाना चाहिए, ताकि आशा वर्कर अपनी ड्यूटी बिना किसी भय से निभा सकें। विभाग द्वारा बैठकों के दौरान मानी गई मांगों को भी लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम सिविल सर्जन दफ्तर के अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर एलान किया कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा न किया तो आगामी समय में संघर्ष तेज किया जाएगा। 21 नवंबर को अमृतसर में विशाल राज्य स्तरीय रोष रैली करने व मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी