अर¨वद केजरीवाल की बरनाला रैली मोदी का सियासी काल बनेगी : ईलवाल

संगरूर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के कनवीनर अर¨वद केजरीवाल की 20 जनवरी को बरनाला में होने जा रही रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी जीवन व केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों को खत्म करेगी। इन विचारों का प्रगटावा मालवा जोन-3 के महासचिव अवतार ¨सह ईलवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए विकास, सेहत व शिक्षा सुधार लोगों के सामने है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:30 PM (IST)
अर¨वद केजरीवाल की बरनाला रैली मोदी का सियासी काल बनेगी : ईलवाल
अर¨वद केजरीवाल की बरनाला रैली मोदी का सियासी काल बनेगी : ईलवाल

जागरण संवाददाता, संगरूर :

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के कनवीनर अर¨वद केजरीवाल की 20 जनवरी को बरनाला में होने जा रही रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी जीवन व केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों को खत्म करेगी। इन विचारों का प्रगटावा मालवा जोन-3 के महासचिव अवतार ¨सह ईलवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए विकास, सेहत व शिक्षा सुधार लोगों के सामने है। यदि दिल्ली से पंजाब सरकार की तुलना की जाए तो मौजूदा पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भी गुटका साहिब की शपथ लेकर नशा खत्म करने सहित अन्य किए वादों को पूरा करने में फेल हुए हैं। किसानों-मजदूरों से धोखा करने के सिवाए सरकार ने उन्हें कुछ नहीं दिया। पंजाब सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियां, विगत 24 माह के एरियर सहित डीए की किश्तें दबाकर बैठी है। हर माह मुलाजिमों के वेतन में से 200 रूपये की कटौती करके उन पर जजिया कर लगाया जा रहा है। विगत दिनों मौजूदा कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलबीर ¨सह जीरा द्वारा वित्तमंत्री मनप्रीत ¨सह बादल की मौजूदगी में सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर दर्ज किए झूठे मामले की पोल खोलकर शपथ ग्रहण समागम का बायकॉट करना भी इस सरकार की घटिया नीतियों की पोल खोलता है जोकि अति ¨नदनीय है।

chat bot
आपका साथी