लोक गायक जस्सी ने वालंटियरों को अनुशासन में रहने की सीख दी

स्थानीय जसमेर सिंह जेजी कालेज गुरने कलां में प्रिसिपल डा. मेजर सिंह चट्ठा के नेतृत्व में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के पांचवें दिन पंजाबी कामेडी कलाकार करमजीत सिंह अनमोल व लोक गायक जस्सी लोंगोवालिया ने हाजिरी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:31 PM (IST)
लोक गायक जस्सी ने वालंटियरों को अनुशासन में रहने की सीख दी
लोक गायक जस्सी ने वालंटियरों को अनुशासन में रहने की सीख दी

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

स्थानीय जसमेर सिंह जेजी कालेज गुरने कलां में प्रिसिपल डा. मेजर सिंह चट्ठा के नेतृत्व में सात दिवसीय एनएसएस कैंप के पांचवें दिन पंजाबी कामेडी कलाकार करमजीत सिंह अनमोल व लोक गायक जस्सी लोंगोवालिया ने हाजिरी लगाई। इनका प्रिसिपल मेजर सिंह, प्रिसिपल कुलदीप सिंह व एमडी कंवलजीत सिंह द्वारा स्वागत किया गया। मंच संचालन करते हुए प्रो. बलकार सिंह द्वारा कॉलेज कैंप की रिपोर्ट पेश की। कामेडी किग कर्मजीत सिंह अनमोल द्वारा बेहतरीन नगमे पेश किए गए। वहीं लोक गायक जस्सी ने छात्रों व वालंटियरों को अनुशासन में रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर शिक्षा हासिल की जा सकती है। आखिर में दोनों मेहमानों को स्टाफ द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रिसिपल मेजर सिंह सहित समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी