अहंकार, बुराई व झूठ का रावण दहन किया

स्थानीय महाराजा रणजीत सिंह मार्केट में मर्यादा पुरुशोत्म श्रीरामलीला का मंचन श्रद्धा व उत्साहपूर्वक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:56 PM (IST)
अहंकार, बुराई व झूठ का रावण दहन किया
अहंकार, बुराई व झूठ का रावण दहन किया

जागरण टीम, संगरूर

स्थानीय महाराजा रणजीत सिंह मार्केट में मर्यादा पुरुशोत्म श्रीरामलीला का मंचन श्रद्धा व उत्साहपूर्वक किया गया। इसे संपूर्ण करने में श्री रामलीला वेलफेयर कमेटी शेखुपुरा के प्रधान व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट नरेश गाबा, सरपरस्त व स्टेट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार अरोड़ा, चेयरमैन व डीजे लाइट एंड साउंड एसोसिएशन पंजाब के प्रधान प्रकाश चंद काला, डायरेक्टर रमेश खेत्रपाल, मुनीश सिगला, नत्थू लाल ढींगरा, हरीओम जिदल, कुलदीप दहरान, हरीश अरोड़ा, जोती गाबा, विक्की नागपाल का विशेष सहयोग रहा। समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर कैबिनेट मंत्री पंजाब विजयइंद्र सिगला ने शिरकत कर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को अग्नि भेंट करने की रसम की।

सिगला ने कहा कि दशहरे को श्रीराम द्वारा अहंकार, बुराई व झूठ के प्रतीक रावण पर विजय प्राप्त करने पर दशहरा पर्व मनाया जाता है। यह पर्व पारिवारिक व सामाजिक जीवन का तर्क सिखाता है। कमेटी के सरप्रस्त राज कुमार अरोड़ा व हरीओम जिदल द्वारा किए मंच संचालन के दौरान मुख्य मेहमान का स्वागत किया।

रामलीला के मंचन दौरान प्रिस खेतरपाल, गगन खेतरपाल, दीपक गाबा, अमन कांत, बाल किशन, विकी नागपाल, भीम सैन, कमलसेठ, रजत नागपाल, अधूरम गाबा, नीरव गाबा, केवी जिदल, आदि गाबा, जिमी खेतरपाल द्वारा अपनी अदाकारी पेश की। विजयइंद्र सिगला व उनके बेटे मोहिल सिगला को सम्मानित किया गया। मौके पर सुभाष गरोवर, ओपी अरोड़ा, हरी गोपाल, गोबिदर शर्मा, मोती लाल मनचंदा, तरूण अरोड़ा, चमकौर सिंह, गुरतेज सिंह, राज कुमार, महासचिव नत्थू लाल डींगरा, राजिदर हंस, परूल हंस, निशांत एडवोकेट, निशान सिंह, उदेश गोयल आदि मौजूद थे।

उधर सुनाम व चीमा में दशहरा धूमधाम के साथ मनाया गया। हलका सुनाम कांग्रेस की इंचार्ज दामन बाजवा ने इस पवित्र त्योहार पर श्री रामा रामलीला क्लब बाबा बद्दरी वाला, श्री शिव शंकर रामलीला क्लब, श्री विष्णु रामलीला क्लब सुनाम में और दुर्गा शक्ति रामलीला क्लब चीमा में हरमनदेव बाजवा ने रामलीला क्लबों की तरफ से आयोजित प्रोग्रामों में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके निशान सिंह टोनी प्रधान नगर कौंसिल सुनाम, मनीश सोनी चेयरमैन मार्केट समिति सुनाम, कुलविदर सिंह किन्दा चेयरमैन ब्लाक समिति संगरूर, संजय गोयल कांग्रेस शहरी ब्लाक प्रधान सुनाम, शशि अग्रवाल, आशु गोयल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी