पेंशनर्स ने करवाई सरबत के भले की अरदास

स्टेट पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन एमएंडए ने राज्य प्रधान राज कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में कोरोना महामारी के मद्देनजर सरबत के भले हेतु नग्न बाबा साहिब दास के तप अस्थान पर अरदास की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:59 PM (IST)
पेंशनर्स ने करवाई सरबत के भले की अरदास
पेंशनर्स ने करवाई सरबत के भले की अरदास

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्टेट पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन एमएंडए ने राज्य प्रधान राज कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में कोरोना महामारी के मद्देनजर सरबत के भले हेतु नग्न बाबा साहिब दास के तप अस्थान पर अरदास की। उनके साथ जिला चेयरमैन रविदर सिंह गुड्डु, जिला प्रधान जसवीर सिंह खालसा, उपचेयरमैन लाल चंद सैणी, सीनियर उपप्रधान करनैल सिंह, डा. मनमोहन सिंह, कंवलजीत सिंह, ओपी खिपल, प्रबंधकीय सचिव सुरिदर सिंह, किशोरी लाल, हरीश अरोड़ा शामिल हुए।

राज्य प्रधान राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी दुनिया पर कहर बनकर टूटी है। लाखों लोगों की जानें चली गई हैं। ऐसे कठिन समय में सभी को मिलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उनकी एसोसिएशन द्वारा गरीब लोगों की समागम व कैंप लगाकर मदद की जा रही है। उन्हे राशन, दवा, कपड़े सहित जरूरी सामान मुहैया करवाया जा रहा है। धार्मिक संस्था के ग्रंथी निर्मल सिंह द्वारा गुरु साहिब समक्ष बीमारी से निजात के लिए अरदास की गई। बाद में एसोसिएशन सदस्यों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। रविदर सिंह गुडु, जसवीर सिंह खालसा, सुरिदर सोढी, करनैल सिंह सेखों, मनमोहन सिंह, कंवलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी