श्री राममंदिर के निर्माण हेतु धनसंग्रह में सहयोग देने की लोगों से अपील

मंदिर इछापूर्ति श्री बाला जी धाम परिसर में श्री राम सेवकों की अहम बैठक हुई। मंदिर ट्रस्ट के गौरव जनालिया व श्री राम मंदिर धन संग्रह समिति के अमर कांसल ने बताया कि भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान सभी राम भक्तों द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:49 PM (IST)
श्री राममंदिर के निर्माण हेतु धनसंग्रह में सहयोग देने की लोगों से अपील
श्री राममंदिर के निर्माण हेतु धनसंग्रह में सहयोग देने की लोगों से अपील

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम परिसर में श्री राम सेवकों की अहम बैठक हुई। मंदिर ट्रस्ट के गौरव जनालिया व श्री राम मंदिर धन संग्रह समिति के अमर कांसल ने बताया कि भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान सभी राम भक्तों द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभियान को घर घर तक पहुंचाने के लिए धार्मिक सामाजिक व शहर निवासियों के विचार लिए गए। सभी राम भगतों ने यह निर्णय लिया कि घर घर जाने से पहले हमें दो पहिया ध्वजा शोभायात्रा शहर में करनी चाहिए, ताकि राम भगतों में उत्साह का माहौल बने। जिस किसी राम भगत के पास धन संग्रह अभियान के तहत जाए, तो उसे कुछ बताने की जरूरत ही न पड़े। श्री राम समिति के सोनू सिगला व अमित डोगरा ने बताया कि श्री राम भक्तों द्वारा शनिवार शाम को 4 बजे दो पहिया वाहन ध्वजा शोभायात्रा शहर के राम भगतों के सहयोग से पुरे शहर में निकाली जाएगी।

श्री राम भगत श्री बालाजी मंदिर में पहुंच जाएं, यात्रा आरंभ होने से पहले सामूहिक श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा श्री बालाजी मंदिर चलकर श्री रामेश्वर मंदिर, श्री राम मंदिर, इंद्रा मार्ग, जाखल रोड, अनाज मंडी, अंडरब्रिज, कालेज रोड, रोज गार्डन, पीर बनाबनाई रोड, माल गदाम चौंक, बस स्टैंड, अग्रसेन चौंक, नैयना देवी मंदिर, सिनेमा चौंक, पीरां वाला गेट, पुरानी अनाज मंडी से होते हुए श्री गीता भवन मंदिर में ध्वजा शोभायात्रा का समापन होगा। इस अवसर पर रजनीश गर्ग, मुकेश गोयल, वरुण कांसल, मनोज गोयल, अजय कांगड़ा, राजीव गोयल, निर्मल बांसल, जीवन गर्ग, राज कुमार, चरण दास, सतीश कुमार, सुरेश बांसल, विनय वर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी