जागरूकता वैन से गांवों में की सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड बनाने की अपील

पंजाब सरकार व सेहत विभाग की ओर से सरबत सेहत बीमा योजना के तहत ई-कार्ड बनाने की चलाई मुहिम को सफल बनाने हेतु और लोगों को जागरूक करने के लिए शहर व गांव में प्रचार वैन चर्लाइ गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:36 PM (IST)
जागरूकता वैन से गांवों में की सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड बनाने की अपील
जागरूकता वैन से गांवों में की सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड बनाने की अपील

संवाद सूत्र, संगरूर

पंजाब सरकार व सेहत विभाग की ओर से सरबत सेहत बीमा योजना के तहत ई-कार्ड बनाने की चलाई मुहिम को सफल बनाने हेतु और लोगों को जागरूक करने के लिए शहर व गांव में प्रचार वैन चर्लाइ गई हैं। इसके तहत शनिवार को यह वैन पीएचसी कोहरियां के गांव लखमीरवाला में पहुंची। जहां पर सेहत विभागीय कर्मचारी गुरप्रीत सिंह, जसवीर कौर, सुखविदर सिंह ने लोगों को ई-कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिन लाभार्थियों का ई-कार्ड बना होगा उन्हें सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये वार्षिक फ्री ईलाज सहायता दी जाएगी। यह कार्ड केवल तीस रुपये अदा कर बनाया जा सकता है। इस मौके प्रचार वैन में वीडियों के जरिए लोगों को योजना की प्रक्रिया समझाई गई। मौके पर सरपंच सतगुर सिंह, गुरदीप सिंह, पूजा रानी आशा वर्कर, हरमेल कौर सहित गांव निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी