डिपो होल्डर पर कार्रवाई न होने पर फूड सप्लाई दफ्तर घेरने का एलान

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ईकाई गांव रायधराणा द्वारा डिपो होल्डरों की घपलेबाजी व पक्षपात पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने के रोष में आगामी दिनों में संघर्ष का एलान किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:57 PM (IST)
डिपो होल्डर पर कार्रवाई न होने पर फूड सप्लाई दफ्तर घेरने का एलान
डिपो होल्डर पर कार्रवाई न होने पर फूड सप्लाई दफ्तर घेरने का एलान

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ईकाई गांव रायधराणा द्वारा डिपो होल्डरों की घपलेबाजी व पक्षपात पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने के रोष में आगामी दिनों में संघर्ष का एलान किया गया है।

कमेटी के जोनल सचिव बिक्कर सिंह हथोआ ने बताया कि गांव के डिपो होल्डरों द्वारा राशन के वितरण समय बड़े स्तर पर घपलेबाजी की जा रही है। क्षेत्र के प्रधान चेत सिंह रायधराणा को इसकी शिकायत करने पर राशन देने के समय जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। इस संबंधी जल्द वफद के रूप में उच्च अधिकारियों से मिला जाएगा। यदि फिर भी प्रशासन ने कार्रवाई न की तो लहरागागा में फूड सप्लाई कार्यालय का घेराव किया जाएगा। निर्मल सिंह, जगतार सिंह, महिदर कौर, कृष्णा देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी