एचएफ क्रास गाय ने 32.660 किलो दूध देकर हासिल किया पहला स्थान

मालेरकोटला संगरूर पशु पालन विभाग द्वारा निर्देशक डॉ. इंद्रजीत ¨सह की अगुआई में राज्य में अधिक दूध उत्पादन करने वाले पशुओं की निशानदेही करके पशू पालकों को उत्साहित करने के लिए शुरु किए ब्लॉक स्तरीय दूध दोहने के मुकाबलों की मुहिम तहत सब डिविजन मालेरकोटला व धूरी अधीन विभिन्न ब्लॉकों में झनेर, हैदर नगर, मीमसा व मूलोवाल में करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:58 PM (IST)
एचएफ क्रास गाय ने 32.660 किलो दूध देकर हासिल किया पहला स्थान
एचएफ क्रास गाय ने 32.660 किलो दूध देकर हासिल किया पहला स्थान

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर)

पशु पालन विभाग द्वारा निर्देशक डॉ. इंद्रजीत ¨सह की अगुआई में राज्य में अधिक दूध उत्पादन करने वाले पशुओं की निशानदेही करके पशु पालकों को उत्साहित करने के लिए शुरू किये गए ब्लॉक स्तरीय दूध दूहने के मुकाबलों की मुहिम तहत सब डिविजन मालेरकोटला और धूरी अधीन विभिन्न ब्लॉकों में झनेर, हैदर नगर, मीमसा व मूलोवाल में भी मुकाबले करवाए गए। ब्लॉक मालेरकोटला-2 में दल¨जदर ¨सह झनेर की मुराह भैंस ने 16.810 किलो दूध देकर पहला, रू¨पदर ¨सह की एचएफ क्रास गाय ने 32.660 किलो दूध देकर पहला व शगनप्रीत ¨सह नारोमाजरा की गाय ने 30.097 किलो दूध देकर दूसरा, धूरी ब्लॉक में गुरमेल ¨सह मीमसा की भैंस ने 17.235 किलो दूध देकर पहला, व¨रदर ¨सह तोगाहेड़ी की भैंस ने 16.640 किलो दूध देकर दूसरा स्थान हासिल किया। ब्लॉक धूरी में शकूर खां पुत्र जुल्फकार खां गांव भसौड़ की बकरियों ने 3.899 व 3.590 किलो दूध पैदा करके पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। डॉ. मोहम्मद इकबाल ने बताया कि मालेरकोटला ब्लॉक-1 में इलमदीन पुत्र सोहन खां गांव भैणी कंबोआं की बीटल नस्ल की बकरी ने 3.350 किलो दूध देकर पहला, शाह मोहम्मद पुत्र रमजान गांव हैदरनगर की बीटल बकरी 3.050 किलो दूध देकर दूसरे स्थान पर रही। ब्लॉक मालेरकोटला-2 में सराज खां पुत्र सौदागर खां धलेर कलां की बकरियों ने 2.571 व 2.560 किलो दूध पैदा करके पहला व दूसरा स्थान हासिल किया।

डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन डॉ. केजी गोयल के निर्देशों तहत करवाए इन मुकाबलों संबंधी जानकारी देते एसवीओ मालेरकोटला-धूरी डॉ. मोहम्मद इकबाल ने बताया कि इन मुकाबलों में 16 किलो या अधिक दूध देने वाली मुराह या मुराह ग्रेडिड नस्ल की भेंसों, 14 किलो या अधिक दूध देने वाली नीली रावी या नीली ग्रेडिड नस्ल की भैंसे, 12 किलो या अधिक दूध देती देसी या साहीवाल गाय, 30 किलो या अधिक दूध देते एचएफ या एचएफ क्रास नस्ल की गाय, 16 किलो या अधिक दूध देती जर्सी या जर्सी क्रास गाय व ढाई किलो या अधिक दूध देती किसी भी नस्ल की बकरी भाग ले सकती हैं। विभाग द्वारा मालेरकोटला सब डिविजन के दोनों ब्लॉकों के लिए वेटरनरी अफसर कूप खुर्द के डॉ. टीपी ¨सह व धूरी सब डिविजन के दोनों ब्लॉकों के लिए डॉ. मुकेश गुप्ता वेटरनरी अफसर मीमसा को नोडल अफसर नियुक्त किया गया था।

chat bot
आपका साथी