पंजाब सरकार से खफा मुलाजिम आठ से करेंगे कलम छोड़ हड़ताल

स्टेट मिनिस्टीरियल स्टाफ यूनियन आठ अक्टूबर से ं ड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:26 PM (IST)
पंजाब सरकार से खफा मुलाजिम आठ से करेंगे कलम छोड़ हड़ताल
पंजाब सरकार से खफा मुलाजिम आठ से करेंगे कलम छोड़ हड़ताल

जागरण संवादददाता, संगरूर

पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल स्टाफ यूनियन की प्रांतीय स्तरीय बैठक में आठ अक्टूबर से पंजाब के समूह कैलेरिकल मुलाजिमों ने अपनी मांगों की पूर्ति न होने के कारण हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है। प्रांतीय प्रधान वासवीर सिंह भुल्लर ने कहा कि सरकार मुलाजिम से बार-बार पे कमीशन के नाम पर मजाक कर रही है। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, नए भर्ती मुलाजिमों को पंजाब का ही पे कमीशन लागू करना जैसे मांगों को लागू न करके सरकार मुलाजिमों से धक्केशाही कर रही है। प्रांतीय महासचिव मनदीप सिद्धू ने भी सरकार की निदा करते हुए बताया कि सरकार ने मुलाजिमों से बैठक करके अपने किए वायदे पूरे न करके अपनी नीयत का सबूत दिया है व मुलाजिम इस धोखे का जवाब जरूर देंगे। संघर्ष का एलान करते हुए बताया कि पंजाब का मिनिस्टीरियल मुलाजिम चार और पांच अक्तूबर 2021 को अपने दफ्तर समक्ष गेट रैलियां करेंगे। छह अक्तूबर को जिला स्तर की रैलियां डीसी दफ्तरों में करके डीसी को मांग पत्र दिए जाएंगे। इसके बाद यदि सरकार मुलाजिम के हक नहीं देती तो आठ से 17 अक्तूबर 2021 तक कलम छोड़ हड़़ताल, आनलाईन काम बंद व कंप्यूटर बंद किया जाएगा। 17 अक्तूबर को अगले संघर्ष का एलान किया जाएगा। इस मौके पर अमरीक संधू, अमित अरोड़ा, जगदीश ठाकुर, मनजिदर संधू, मनोहर लाल, मोहम्मद शरीफ, अनुज शर्मा, सुरजीत कुमार, हरविदर सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविदर सिंह, कंवलजीत कौर शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी