आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन का पक्का मोर्चा 187 दिनों से जारी

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा विधायक विजयइंद्र सिगला के आवास समक्ष लगाया पक्का मोर्चा रविवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:54 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन का पक्का मोर्चा 187 दिनों से जारी
आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन का पक्का मोर्चा 187 दिनों से जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा विधायक विजयइंद्र सिगला के आवास समक्ष लगाया पक्का मोर्चा रविवार को भी जारी रहा। संगठन की प्रांतीय उपप्रधान गुरमेल कौर, सरबजीत कौर संगरूर, गुरविदर कौर सुनाम, कमलजीत कौर ने कहा कि पिछले 187 दिनों से विजयइंद्र सिगला की कोठी सामने पक्का मोर्चा लगाया हुआ है। इस दौरान दो बार बैठकें भी हुई व बैठक में दोनों विभागों की सांझी समिति बनाकर प्राइमरी कक्षाओं संबंधी हल का भरोसा दिया गया था, परन्तु पंजाब के मंत्रीमंडल को अपनों लड़ाई में यह मसला उलझकर रह गया व संघर्षकारी रात दिन सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को नाममात्र मानभत्ते में गु•ारा करना पड़ रहा है। तीन से छह वर्ष के बच्चे उनका 46 वर्ष पुराना अधिकार है। पिछले 46 वर्षों से उनकी देखभाल उनकी ओर से की जा रही है। मान भत्ता केंद्र सरकार की तरफ से 1अक्तूबर 2018 में बढ़ाया गया था, तब से ही 40 फीसदी सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया। इसे तुरंत जारी किया जाना चाहिए। साथ ही हरियाणा की तर्ज पर आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर को मान भत्ता देने, स्कीमों का निजीकरण करना बंद करने, आंगनबाड़ी केंद्रों की इमारतों में पीने का पानी, शौचालय का प्रबंध करने, टीएडीए बीस रुपए से बढ़ाकर दो सौ रुपए करने, मोबाइल भत्ता व मोबाइल फोन देने की मांग की। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को आल इंडिया फेडरेशन आफ आंगनबाड़ी वर्कर्स के आह्वान पर देश व्यापक हड़ताल को सफल बनाने के लिए बीस सितंबर को जालंधर में बैठक की जाएगी।

chat bot
आपका साथी