आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने किया शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष प्रदर्शन

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष चलाए जा रहे पक्के मोर्चे के 136वें दिन ब्लॉक भुन्नरहेड़ी की वर्करों व हे्ल्परों द्वारा ब्लाक प्रधान बलविदर कौर की अगुवाई में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 05:54 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने किया शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष प्रदर्शन
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने किया शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू द्वारा शिक्षामंत्री की कोठी के समक्ष चलाए जा रहे पक्के मोर्चे के 136वें दिन ब्लाक भुन्नरहेड़ी की वर्करों व हेल्परों द्वारा ब्लाक प्रधान बलविदर कौर की अगुवाई में शिरकत की। पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते मांगें पूरी करने की मांग की गई।

वर्करों को संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान गुरमीत कौर ने कहा कि उन्हें अपनी हकी मांगों के लिए संघर्ष करते लंबा समय हो चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने अपने चुनाव के समय किए वादे पूरे नहीं किए। इसके रोष में 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर पंजाब सरकार को वादे निभाओ या गद्दी छोड़ों नारे तले रोष प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही जिला हैडक्वार्टरों पर रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके मांग की कि तीन वर्ष से छह वर्ष आयु के बच्चों का दाखिला आंगनबाड़ी केंद्र में यकीनी बनाया जाए। मौके पर ब्लॉक वित्त सचिव परमजीत कौर, सचिव मनजीत कौर, शरनजीत कौर, जसबीर कौर, मनदीप कौर, जसवीर कौर सहित सर्कल देवीगढ़, बिजंल, भाखर, जुलका आदि से वर्करों व हैल्परों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी