आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने किया प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती का विरोध

जागरण संवाददाता संगरूर आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू ब्लॉक संगरूर में ब्लॉक प्रधान ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने किया प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती का विरोध
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने किया प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती का विरोध

जागरण संवाददाता, संगरूर : आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब सीटू ब्लॉक संगरूर में ब्लॉक प्रधान मनदीप कुमारी के नेतृत्व में आगनबाड़ी मुलाजिमों ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष पंजाब सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया। साथ ही कैबिनेट के फैसले की कापियां जलाकर सीडीपीओ के जरिए सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने गत चालीस वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्रों में चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्री स्कूल शिक्षा का दर्जा देने की मांग की। साथ ही न्यूट्रीशियन, टीकाकरण, सेहत जांच, सेहत व खुराक संबंधी शिक्षा दी जाती हैं। पंजाब के करीब चार लाख परिवार आंगनबाड़ी सेंटरों से जुड़े है, जो आइसीडीएस स्कीम का लाभ प्राप्त करते है। कोरोना काल में भी घर पर जाकर मरीज की रिपोर्ट लेने, पेंशन पहुंचाना भी आंगनबाड़ी वर्करों के ही जिम्मे रहा है, लेकिन सरकार द्वारा अब प्री प्राईमरी अध्यपकों की भर्ती करने का फैसला कैबिनेट में पास कर दिया गया है। इससे वर्करों व हेंल्परों के रोजगार हेतु खतरा बन गया है। सरकार आंगनबाड़ी वर्करों को प्री-प्राइमरी अध्यापक का दर्जा प्रदान करे। उन्होंने कहा कि तीन से छह वर्ष के बच्चों पर उनका हक है। सरकार को उनके हक पर डाका नहीं मारने दिया जाएगा। इसके तहत दो अक्टूबर को आइसीडीएस के स्थापना दिवस पर विभागीय मंत्री अरुण चौधरी के घर का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर सरबजीत कौर, इंद्रजीत कौर, जैनब, मनजीत कौर, लिंपी, अनीता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी