आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन सीटू द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले 49 दिनों से संघर्ष किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:04 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

जागरण संवाददाता, संगरूर

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन सीटू द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले 49 दिनों से संघर्ष किया जा रहा है। मंगलवार के मोर्चे में ब्लाक मांगट जिला लुधियाना की आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों ने अपने हाथों में माटो लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वर्कर व हेल्पर कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष पहुंचे व पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड हटाकर रोष व्यक्त किया।

धरने को संबोधित करते हुए ब्लॉक नेता मनजीत कौर, इंद्रजीत कौर, सरबजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार व शिक्षामंत्री उन्हें लगातार मांगों पर झूठा आश्वासन देकर समय बर्बाद कर रहे हैं। वित्त सचिव अमृतपाल कौर व उपप्रधान गुरमेल सिंह ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द गौर न किया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी