आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने लगाया धरना, सरकार को कोसा

जागरण संवाददाता संगरूर ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम कमेटी यूनियन की प्रांतीय कमेटी सदस्यों ने लगाया धरना।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:35 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने लगाया धरना, सरकार को कोसा
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने लगाया धरना, सरकार को कोसा

जागरण संवाददाता, संगरूर : ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम कमेटी यूनियन की प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर प्रांतीय प्रधान हरगोबिद कौर के निर्देश के अनुसार ब्लॉक धूरी, शेरपुर, संगरूर, लहरा, मालेरकोटला से आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने सांझे तौर पर जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष धरना लगाया। धरने दौरान जिला प्रधान बलजीत कौर पेधनी ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि संगठन गत दो वर्षों से वर्करों व हेल्परों के काटे हुए क्रमवार 600 व 300 रुपये लेने हेतु संघर्ष कर रही हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। धरने दौरान मुख्यमंत्री पंजाब, सामाजिक शिक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग की मंत्री अरुणा चौधरी के नाम पर उच्च अधिकारियों के जरिए ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। उन्होंने अक्टूबर 2018 से वर्करों, हेल्परों के मान भत्ते को क्रमवार 600 व 300 एरियर सहित जारी करने, पोषण अभियान के तहत उत्साह वर्धक राशि 500 व 250 जारी करने, पीएनएमआइ के तहत गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि के फार्म भरने के 200 व 100 वर्कर हेल्पर 2017 से लागू किया एरियर सहित देने, प्री प्राइमरी स्कूलों में दाखिल तीन से छह बच्चे आंगनबाड़ी में वापस भेजने, पंजाब की वर्करों व हेल्परों को हरियाणा की तर्ज पर वेतन देने, खाली पड़ी पदों को भरने, वर्करों, हेल्परों की बैठक अटेंड करने के लिए बीस रुपये भत्ते को बढ़ाकर दो सौ रुपये करने, आंगनबाड़ी में पकाए जाने वाले राशन के लिए चालीस पैसे लाभार्थी की बजाय एक रुपये करने, स्मार्ट फोन मुहैया करवाने की मांग की। साथ ही एलान किया कि यदि पंजाब व केंद्र सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो संघर्ष को आगामी समय में तेज किया जाएगा।

इस मौके पर जसपाल देवी, हरमेश कौर, हरप्रीत भटिया, नरेश धूरी, हरपाल कौर, स्वर्णजीत कौर, वीरपाल कौर, सुरिदर कौर, गुरमीत कौर, सुरिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी