कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस व मोर्चरी वैनों के रेट निर्धारित

जिला प्रशासन ने कोविड-19 से प्रभावित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 03:24 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 03:24 PM (IST)
कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस व मोर्चरी वैनों के रेट निर्धारित
कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस व मोर्चरी वैनों के रेट निर्धारित

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिला प्रशासन ने कोविड-19 से प्रभावित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने या अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस के रेट निर्धारित किए गए हैं, ताकि मरीजों का आर्थिक शोषण न हो।

डीसी रामवीर ने बताया कि कोरोना महामारी दौरान प्रशासन द्वारा आम जनता को सुविधा देने व मुनाफाखोरी को रोकने के मकसद से एंबुलेंस सेवाएं प्रदान करने के लिए रेट निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत अब एंबुलेंस वैन व इनोवा एंबुलेंस 25 किलोमीटर तक किराया 2500 रुपए, 25 किलोमीटर से अधिक 12 रुपए प्रति किलोमीटर वसूल सकेंगे। इसके अलावा वेंटीलेटर एंबुलेंस वैन 25 किलोमीटर तक किराया 5000 रुपए, 25 किलोमीटर से अधिक 25 रुपये प्रति किलोमीटर वसूल कर सकेंगे।

डीसी ने कहा कि एंबुलेंसों के यह रेट मोर्चरी वैनों पर भी लागू होंगे। यदि किसी एंबुलेंस आपरेटर, मालिक, चालक, व्यक्ति या संस्था द्वारा निर्धारित किए गए रेटों से ज्यादा पैसे वसूल किए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी