अकाली-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के खिलाफ किया मटका फोड़ प्रदर्शन

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन ने पंजाब सरकार के साढ़े चार वर्ष बाद किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:55 PM (IST)
अकाली-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के खिलाफ किया मटका फोड़ प्रदर्शन
अकाली-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के खिलाफ किया मटका फोड़ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर :

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन ने पंजाब सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान राज्य को लूटने, युवाओं से नौकरी देने की वादाखिलाफी, मुलाजिमों व अध्यापकों पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इस मौके पर अन्य लोक विरोधी फैसलों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थानीय लाल बत्ती चौक में मटका फोड़ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान अकाली दल के पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग के नेतृत्व में वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले स्थानीय बाबा हिम्मत सिंह धर्मशाला में वर्करों को संबोधित करते हुए बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब को लूटा है, ऐसी मिसाल इतिहास में देखने को नहीं मिलती। सरकार ने विगत वर्षों में अपने हित पूरे किए हैं। बेरोजगार नौकरी न मिलने के चलते टंकियों पर चढ़कर खुदकुशी करने को मजबूर हैं, जबकि कांग्रेसी विधायकों के बेटों को नौकरी देकर बेरोजगारों को अनदेखा किया जा रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि कैप्टन सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है, जो किसी भी समय फुट सकता है। उन्होंने कहा कि अकाली दल द्वारा यह सांकेतिक तौर पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव में लोग कांग्रेस को करारा झटका देंगे।

इस मौके पर पंजाब बहुजन समाज पार्टी के महासचिव चमकौर सिंह, तेजिदर सिंह शहरी प्रधान जिला संगरूर, अमरीक सिंह बसपा, प्रेमचंद गर्ग सीनियर उप प्रधान ट्रेड एंड व्यापार पंजाब, परमजीत कौर विर्क, हनी मान, जोगा सिंह, सोमा सिंह, बलजीत सिंह, नरिदर सिंह, बलराज सिंह, गुरविदर सिहं, अमित कुमार गांधी, अमन रविप्रीत, राजन कुमार, जोगीराम, सज्जन सिंह, संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी