अकाली दल व बसपा का गठजोड़ गैर संवैधानिक: चीमा

अकाली दल व बसपा का गठजोड़ सिद्धांतों से भटकी पार्टियों का गठजोड़ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:09 PM (IST)
अकाली दल व बसपा का गठजोड़ गैर संवैधानिक: चीमा
अकाली दल व बसपा का गठजोड़ गैर संवैधानिक: चीमा

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) अकाली दल व बसपा का गठजोड़ सिद्धांतों से भटकी पार्टियों का गठजोड़ है। यह गैरसंवैधानिक है, दोनों पार्टियों ने केवल चुनावी समझौता किया है। यह बातें आप विधायक व विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।

चीमा ने कहा कि अकाली दल ने दस वर्षों तक जनता को केवल लूटा है। बसपा ने उत्तर प्रदेश की जनता को नोंचा है। अकाली दल अपनी खो चुकी छवि को दोबारा हासिल करने के लिए बसपा का सहारा ले रही है। गत दिनों कांग्रेस द्वारा तेल की कीमत को लेकर किए प्रदर्शन पर कहा कि पहले सरकार अपने घोटालों को याद करे, बाद में पंजाब में तेल पर वैट घटाकर लोगों को सस्ता डीजल पेट्रोल मुहैया करवाए। चीमा ने कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे पोस्टर पर कहा कि पंजाब में केवल कांग्रेस सरकार के घोटाले के पोस्टर लगने चाहिए।

chat bot
आपका साथी