कृषि विभाग उच्च कृषि तकनीक मुहैया करवाने को वचनबद्ध

2021 दौरान किसानों को अच्छी कृषि तकनीकें मुहैया करवाने के मकसद से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:40 PM (IST)
कृषि विभाग उच्च कृषि तकनीक मुहैया करवाने को वचनबद्ध
कृषि विभाग उच्च कृषि तकनीक मुहैया करवाने को वचनबद्ध

जागरण संवाददाता, संगरूर : 2021 दौरान किसानों को अच्छी कृषि तकनीकें मुहैया करवाने के मकसद से मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. जसविदरपाल सिंह ग्रेवाल ने जिले के खेतीबाड़ी अफसरों के साथ बैठक की। मुख्य खेतीबाड़ी कार्यालय संगरूर में हुई बैठक विभाग की ओर से धान के सीजन के दौरान जिले भर में चल रही गतिविधियों संबंधी विचार विमर्श किया गया।

इस मौके मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. ग्रेवाल ने विभागीय अधिकारियों को हिदायत की कि धान के सीजन में फसलों की काश्त, संभाल व उच्च पैदावार संबंधी किसानों को जागरूक करने की चलाई जा रही मुहिम को जारी रखा जाए। इसके लिए अधिक से अधिक किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर हल किया जाए। डा. ग्रेवाल ने बताया कि जिले में किसानों को अच्छे बीज, खाद, कीटनाशक मुहैया करवाने के लिए एक जिला स्तरीय व सात ब्लॉक स्तरीय टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा अब तक खाद के 50, कीटनाशक के 26 व बीज के 180 सैंपल लेकर लेबोरेट्रियों में जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि वह बाजारों में पेस्टीसाइड, बीज व खाद डीलरों और संबंधित दुकानों पर जाकर चेकिंग करें। यदि कहीं पर इनके सैंपलिग में गड़बड़ी मिली तो डीलर व दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही किसानों द्वारा खरीदे जाते प्राडक्टों के पक्के बिल बनाने के आदेश जारी किए जाएं।

chat bot
आपका साथी