बिजली संबंधी कंपनियों से किया समझौता रद हो : चीमा

आर्थिक सुधार को लेकर मोंटेक सिंह आहलूवालिया की कमेटी द्वारा पेश की रिपोर्ट से साबित होता है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का कारपोरेट कंपनियों से गहरा संबंध है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:52 PM (IST)
बिजली संबंधी कंपनियों से किया समझौता रद हो : चीमा
बिजली संबंधी कंपनियों से किया समझौता रद हो : चीमा

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

आर्थिक सुधार को लेकर मोंटेक सिंह आहलूवालिया की कमेटी द्वारा पेश की रिपोर्ट से साबित होता है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का कारपोरेट कंपनियों से गहरा संबंध है। उक्त बात विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहीं।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मुताबिक पंजाब के सभी सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट हाथों में देना पंजाब को बेचने के बराबर है। सरकारी नौकरियों की भर्ती पर पाबंदी लगाने की सिफारिश घर-घर नौकरी देने के वादे के उलट है। बिजली व दूसरे विभागों द्वारा दी जाती सब्सिडी को खत्म करना विकास के रास्ते में अड़चन के बराबर है। चीमा ने कहा कि रिपोर्ट में पंजाब सरकार को फसल की खरीद बंद करने को कहा है। यदि समझौते को रद न किया तो बीस वर्षों में प्राइवेट कंपनियों को सवा लाख करोड़ रुपये देने होंगे। ऐसे में विधानसभा का सेशन बुलाकर समझौते को रद किया जाए।

chat bot
आपका साथी