आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर लगाया धरना

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा मांगों को लेकर धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:36 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर लगाया धरना
आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर लगाया धरना

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : ऑल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन द्वारा मांगों को लेकर एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना लगाया गया। तहसील कंप्लेक्स समक्ष इकट्ठा होकर एसडीएम कार्याल्य तक रोष मार्च करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे को मुख्यमंत्री पंजाब व सामाजिक शिक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग पंजाब मंत्री अरुणा चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपा।

धरने दौरान जिला प्रधान बलजीत कौर, ब्लॉक प्रधान सुरिदरपाल कौर ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर लंबे समय से संघर्ष करती आ रही हैं, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार उनकी मांगों प्रति अड़ियल रवैये अपनाएं हुए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी मुलाजिमों के अक्टूबर 2018 में मानभत्ता में से काटे गए क्रमवार 600 व 300 रुपये की अदायगी करने, पोषण अभियान के तहत उत्साहवर्धक राशि वर्करों को 500 व हैल्पर को 250 रुपये अक्टूबर 2018 से लागू करके अदायगी एरियर सहित करने, पीएनएमआइ के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए दी जाती सहायता राशि का फर्म भरने के लिए वर्करों को 200 रुपये व हेल्पर को 100 रुपये प्रति फार्म एरियर सहित देने, प्री नर्सरी स्कूलों में दाखिल किए गए तीन से छह वर्ष के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में वापस भेजने, पंजाब की वर्करों व हेल्परों का मान भत्ता हरियाणा पैट्रन पर लागू करने, पिछले दो वर्षों से रोका गया मान भत्ता जारी करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पकाए जाने वाले राशन के लिए ईंधन के चालीस पैसे प्रति लाभार्थी बढ़ाकर एक रुपया करने, एनजीओ के तहत काम करते आठ ब्लॉकों की वर्करों व हेल्परें वापस सीडीएस स्कीम के तहत लाने की मांग की। इसके अलावा वर्करों को वर्दी, स्मार्ट फोन मुहैया करवाए जाने चाहिए। उन्होंने एलान किया कि यदि मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा।

इस मौके पर हरप्रीत कौर, सर्किल प्रधान सत्या देवी, अमरजीत कौर, सुरिदर कौर, सुखपाल कौर, अकबर खान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी