आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) आंगनबाडी मुलाजिम यूनियन पंजाब (सीटू) ने ब्लॉक सुनाम में ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:05 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 03:05 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : आंगनबाडी मुलाजिम यूनियन पंजाब (सीटू) ने ब्लॉक सुनाम-1 व सुनाम-2 में अध्यक्ष गुरविदर कौर व प्रवीन लता की अगुआई में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कैबिनेट के फैसले की प्रतियां फूंकी, साथ ही तहसीलदार कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि आंगनबाडी वर्करों की लंबे समय से लटकती आ रही मांगों को तुरंत पूरा किया जाए।

ब्लॉक सुनाम-1 की अध्यक्ष गुरविदर कौर ने कहा कि पंजाब के लगभग 4 लाख लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ जुड़े हुए हैं व आईसीडीएस स्कीम का लाभ प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दौरान मिशन फतेह हो या फिर घर-घर जाकर जागरूक करना हो तो आंगनबाडी वर्कर बिना सरकारी सहायता के घर-घर जाकर अपनी जान जोखिम में पाकर योद्धाओं की भांति फ्रंट पर कार्य कर रही हैं, परंतु पंजाब सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों को अनदेखा करके नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। आइसीडीएस स्कीम में बचपन की प्राथमिक देखभाल करते हुए कुपोषण जैसी भयानक बीमारियों से देश के भविष्य को स्वस्थ रखने के लिए बड़े स्तर पर सफल हुई है, आंगनबाडी वर्करों व हेल्परों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, फिर भी केंद्र व राज्य सरकारें आंगनबाडी केंद्रों की बहुमूल्य सेवाओं को अनदेखा किया जा रहा है, जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघर्ष का बिगुल बजाते हुए 2 अक्टूबर को आईसीडीएस का स्थापना दिवस पर विभागीय मंत्री अरुणा चौधरी के निवास का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी