किसानों को दी खाद के सही इस्तेमाल की सलाह

कृषि विज्ञान केंद्र खेड़ी द्वारा खाद के सही इस्तेमाल संबंधी किसान जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:01 PM (IST)
किसानों को दी खाद के सही इस्तेमाल की सलाह
किसानों को दी खाद के सही इस्तेमाल की सलाह

जागरण संवाददाता, संगरूर

कृषि विज्ञान केंद्र खेड़ी द्वारा खाद के सही इस्तेमाल संबंधी किसान जागरूकता कैंप लगाया गया। इसमें खेड़ी केंद्र के सहयोगी निर्देशक सिखलाई डा. मनदीप सिंह द्वारा किसानों को मिट्टी जांच करने पश्चात खाद डालने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न लघु तत्वों का संतुलित मात्रा में इस्तेमाल करना जरूरी है। यूरिया खाद के अधिक इस्तेमाल से गुरेज करने की सलाह दी। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. जसविदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि खाद के सही इस्तेमाल व मात्रा से जहां फसल को फायदा होता है, वहीं किसानों के खर्च में कमी आती है। संगरूर जिले में मिट्टी व पानी की जांच के लिए प्रयोगशालाएं बनी हैं। जहां से पिछले वर्ष 15397 मिट्टी सेहत कार्ड जारी किए गए थे। सहायक प्रोफेसर भूमि विज्ञान डा. अशोक कुमार ने किसानों को जैविक खाद, जीवाणु खाद के टीके संबंधी बताया। किसानों को धान की सीधी बुआई संबंधी मुख्य नुक्ते व सुझाव संबंधी खेती साहित्य बांटा गया।

chat bot
आपका साथी