अकाल डिग्री कॉलेज में बीए के दाखिले चालू करने की मांग

संगरूर पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर छात्रों को प्रवेश दिया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:08 AM (IST)
अकाल डिग्री कॉलेज में बीए के दाखिले चालू करने की मांग
अकाल डिग्री कॉलेज में बीए के दाखिले चालू करने की मांग

संवाद सहयोगी, संगरूर :

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर छात्रों की मांगों व अकाल डिग्री कॉलेज फार वूमैन संगरूर में बीए का कोर्स बंद करने के रोष में डीसी कार्याल्य समक्ष धरना दिया गया। यूनियन के जिला सचिव सुखदीप हथन, जिला नेता जसप्रीत जस्सू, बेअंत शेरपुर ने कहा कि सरकार कोरोना की आड़ में शिक्षा का निजीकरण कर रही है। आए दिन छात्र विरोधी फैसले लेकर उन्हें पढ़ाई से दूर किया जा रहा है। इसके तहत संगरूर का अकाल डिग्री कॉलेज में बीए का कोर्स बंद कर लड़कियों से शिक्षा का हक छीना गया है। उन्होंने मांग की कि छात्रों से परीक्षा लेने से एक महीना पहले कक्षाएं लगाने का समय दिया जाए, अगर कक्षाएं नहीं लगाई जा सकती तो बगैर परीक्षा लिए उन्हें पास किया जाए। एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन के नेता लखवीर सिंह ने संघर्ष की हिमायत की। मौके पर पंजाब स्टूडेट्स यूनियन के नेता सतनाम, जसविदर, सुखवीर, अजयपाल, साहिदा, रोजी, इकरा, वंश, बहिकम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी