प्रशासन ने सुनी फरियाद : मां-बेटी को मिलेगा मकान, पेंशन व सेहत बीमा का लाभ

भवानीगढ़ के गांव बालद कलां के श्मशानघाट में रहने वाले परिवार की हालत दैनिक जागरण द्वारा उजागर किए जाने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पीड़ित परिवार को बड़ी राहत देने का फैसला किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:13 PM (IST)
प्रशासन ने सुनी फरियाद : मां-बेटी को मिलेगा मकान, पेंशन व सेहत बीमा का लाभ
प्रशासन ने सुनी फरियाद : मां-बेटी को मिलेगा मकान, पेंशन व सेहत बीमा का लाभ

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : भवानीगढ़ के गांव बालद कलां के श्मशानघाट में रहने वाले परिवार की हालत दैनिक जागरण द्वारा उजागर किए जाने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पीड़ित परिवार को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। इसके तहत डीसी संगरूर रामवीर ने मामले की जांच के लिए एसडीएम भवानीगढ़ डा. कर्मजीत सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजी। जांच के बाद प्रशासन द्वारा परिवार के प्रति बड़ा फैसला लेते हुए बुजुर्ग महिला लाभ कौर को विधवा पेंशन, उसकी बेटी को पेंशन देने, आयुष्मान सेहत बीमा योजना के अधीन लाने, आटा दाल स्कीम का लाभ देने सहित पांच मरले का प्लांट व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा कुछ समाजसेवी व स्थानीय लोगों ने आगे आकर परिवार को मदद देने की पेशकश की है। वहीं परिवार को राशन सहित पांच हजार रुपये सहायता राशि दी है। एसडीएम भवानीगढ़ डा. कर्मजीत सिंह ने बताया कि परिवार की प्रत्येक मदद की जाएगी। डीसी रामवीर ने कहा कि मामला सामने आने के तुरंत बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मदद प्रदान करने को कदम बढ़ाया। परिवार को हर प्रकार का मदद प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

गरीब परिवार की मदद हेतु ग्रामीणों ने लगाई थी गुहार

गांव निवासी नरिदर कौशल, मेजर सिंह, बबला सिंह, शाम लाल ने कहा कि सरकार व प्रशासन को उक्त गरीब परिवार की सुध लेनी चाहिए। सरकार व प्रशासन मां-बेटी को विधवा व बुढ़ापा पेंशन का लाभ प्रदान करे। मामला प्रशासन के ध्यान में लाया था मामला

गांव के सरपंच गुरदेव सिंह ने कहा कि यह परिवार उनकी टर्म से पहले से ही श्मशानघाट में रह रहा है। परिवार की मुखिया लाभ कौर की पेंशन लगी हुई है। मंदबुद्धि लड़की की पेंशन लगवाने के लिए परिवार ने कभी पहल नहीं की। वह यह मामला प्रशासन के ध्यान में लाएंगे

chat bot
आपका साथी