सड़क व पुल के निर्माण घटिया सामग्री लगाने का आरोप

शहर की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा टोहाणा-मूनक रोड में घटिया सामग्री लगाने का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 10:20 PM (IST)
सड़क व पुल के निर्माण घटिया सामग्री लगाने का आरोप
सड़क व पुल के निर्माण घटिया सामग्री लगाने का आरोप

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) :

शहर की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा टोहाणा-मूनक रोड पर सड़क व पुल के चल रहे निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही सामग्री में मिलावट की आशंका जाहिर करते मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। हालांकि लोगों ने समय-समय पर संबंधित उच्च अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की थी। लेकिन ठेकेदार व कर्मियों पर थोड़ा दबाव डालने के बाद मामला दोबारा ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जसवीर कुदनी ने कहा कि विकास कार्यों में हो रही कमियों के कारण शहर में थोड़े समय के बाद ही गहरे गड्ढे पड़ जाते हैं। इसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मांग की है कि विकास कार्यों में धांधली करने वालों पर जांच पश्चात सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। क्योंकि इस तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

इस मौके रामपाल सिंह, काबल सिंह, जसबीर सिंह, जगसीर सिंह, पूर्व नगर पंचायत प्रधान भीमसेन गर्ग आदि मौजूद थे। बना रहता है हादसे का डर

शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता गुरदीप सिंह मकोरड़ ने कहा कि मिलावटी सामग्री से सड़क व पुल इत्यादि बनाना खतरे से खाली नहीं है। आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने सरकार से पड़ताल करने की मांग की। काम बिलकुल सही हो रहा है : अमनदीप

निर्माण कर रही कंपनी के एसोसिएट इंजीनियर अमनदीप ने कहा कि किसी भी चीज में मिलावट नहीं की जा रही। काम पूरी पारदर्शिता के किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी