सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े 17 लाख की ठगी

संवाद सहयोगी संगरूर मूनक के गांव हांडा निवासी एक व्यक्ति ने थाना डरोली समाना जिला पटियाल में केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:49 PM (IST)
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े 17 लाख की ठगी
सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े 17 लाख की ठगी

संवाद सहयोगी, संगरूर :

मूनक के गांव हांडा निवासी एक व्यक्ति ने थाना डरोली समाना जिला पटियाला निवासी एक व्यक्ति पर चार युवकों को मंडी बोर्ड व सहकारी बैंक में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे 17 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

हांडा निवासी गुलजार सिंह ने बताया कि समाना (पटियाला) निवासी जसपाल सिंह ने उसके बेटे, सुलखण सिंह के दो बेटों व सतपाल शर्मा के बेटे को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके साथ 17 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंक में इंस्पेक्टर व मंडी बोर्ड में क्लर्क के पदों भर्ती निकली थी। उन्होंने अपने बेटे इंदरजीत को मंडी बोर्ड में, उनके साथी सुलखण सिंह ने अपने दो बेटों को सहकारी बैंक में इंस्पेक्टर लगवाने व उनके ही एक साथी सतपाल शर्मा ने अपने बेटे को मंडी बोर्ड में लगवाने के लिए उनकी बुआ के दामाद जसपाल सिंह निवासी समाना जिला पटियाला (कांग्रेस का पूर्व सरपंच) से उनके बेटों को नौकरी लगवाने की बात तय की। जसपाल सिंह ने मंडी बोर्ड में लगवाने के लिए प्रति व्यक्ति 4 लाख व सहकारी बैंक में इंस्पेक्टर लगवाने के लिए प्रति व्यक्ति 12 लाख रुपए की मांग की। उनके द्वारा कुछ रुपए पहले व बाकी के नौकरी लगने के बाद देने की बात तय कर ली गई। उन्होंने बेटों को नौकरी लगवाने के लिए पहले 17 लाख 50 हजार रुपए पहले दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद न ही जसपाल ने उनके बेटों को नौकरी लगवाया न ही उनके पैसे वापस किए। जब भी वह फोन करते तो वह टालमटोल करने लगा। पुलिस ने गुलजार सिंह के बयानों के आधार पर जसपाल सिंह के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी