आप ने जारी किया गारंटी कार्ड, ली विकास की जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान दविदर सिंह बदेशा ने शुक्रवार अपना गारंटी कार्ड जारी किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:30 PM (IST)
आप ने जारी किया गारंटी कार्ड, ली विकास की जिम्मेदारी
आप ने जारी किया गारंटी कार्ड, ली विकास की जिम्मेदारी

संवाद सहयोगी, संगरूर :

आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान दविदर सिंह बदेशा ने शुक्रवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में नगर कौंसिल के चुनावों को लेकर पार्टी द्वारा जीत हासिल करने के बाद जिन कामों को करवाया जाएगा, उनका गारंटी कार्ड जारी किया।

पार्टी द्वारा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद भ्रष्टाचार मुक्त शासन लाने के लिए नगर कौंसिल के कार्य में पारदर्शिता लाना, सफाई का सही प्रबंधन व साफ पेयजल मुहैया करवाना, स्ट्रीट लाइटों का प्रबंधन करना, डोर स्टेप सेवा लागू करना, नालियों का उचित प्रबंध करना, सुंदर पार्क बनाना, सार्वजनिक स्थानों में साफ पब्लिक शौचालय बनवाना सहित जिले के अन्य जरूरी कामों को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गारंटी कार्ड में बताए इन कामों को प्राथमिकता से करवाने के लिए वह वचनबद्ध रहेंगे। जिले में नगर कौंसिल के चुनाव दौरान कुल 150 वार्ड में से 101 बार्डों में उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतारे गए हैं।

इस मौके पूर्व जिला प्रधान राजवंत सिंह घुल्ली, अमरदीप सिंह धांदरा, प्रीत धूरी, बलवीर सिंह चंगाल, गुरप्यार सिंह, बंटी सैणी थलेसा, बलविदर सिंह, अवतार सिंह इलवाल व प्रितपाल सिंह उपस्थित थे।

बरनाला में 6, तपा में 4 व धनौला में 2 नामाकंन रद

संवाद सहयोगी, बरनाला : नगर कौंसिल चुनाव को लेकर बरनाला से 182, तपा से 73, धनौला से 63 व भदौड़ से 57 समेत 385 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसकी जिला चुनाव अफसर डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका के नेतृत्व में चार फरवरी को जांच की गई। जिसमें बरनाला में 6, तपा में 4 व धनौला में 2 नामाकंन रद किए गए। जिनके चुनाव आयोग मुताबिक नामाकंन पत्र के कागजों में कमी पाई गई। अब चुनाव मैदान में 363 उम्मीदवार चुनाव मैदान है। जिसमें बरनाला से 176, तपा से 69, धनौला से 61 व भदौड़ से 57 शामिल है। जिला चुनाव अफसर डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कहा कि नगर कौंसिल चुनाव में चुनाव आचार सरिता का पालन किया जाएं व नियमों का पालन करते अमनशांति बनाई रखी जाएं।

chat bot
आपका साथी