नेशनल हाईवे की खराब हालत के विरोध में आप ने लगाया धरना

मूनक (संगरूर) मूनक से टोहाणा जाने वाली नेशनल हाइवे सड़क की खराब हालत को लेकर प्रदर्शन किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:08 PM (IST)
नेशनल हाईवे की खराब हालत के विरोध में आप ने लगाया धरना
नेशनल हाईवे की खराब हालत के विरोध में आप ने लगाया धरना

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

मूनक से टोहाणा जाने वाली नेशनल हाइवे सड़क की खराब हालत व दोबारा बनाने की मांग को लेकर आप वालंटियरों ने गांव रामपुरा गनोटा बस स्टैंड में पंजाब मालवा जोन यूथ विग के प्रधान कुलजिदर ढींडसा के नेतृत्व में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया गया। जहां पर तहसीलदार सुरिदर सिंह को पंजाब सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। लोगों को संबोधित करते कुलजिदर सिंह ढींडसा ने बताया कि टोहाणा जाने वाली यह सड़क पंजाब व हरियाणा को जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है। हलका लहरा निवासियों का रोजाना सड़क के जरिए टोहाणा आना जाना रहता है, लेकिन इस सड़क का करीब आठ किलोमीटर का हिस्सा बेहद खराब हो चुका है। बड़े-बड़े गड्ढे पड़ चुके हैं, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में सरकार व संबंधित विभाग को सड़क की मरम्मत करने की मांग की है। अगर मरम्मत का काम पंद्रह दिनों में शुरु न हुआ तो बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर चमकौर सिंह, जगसीर सिंह, बूटा सिंह, दलबारा सिंह, कुलदीप सिंह, गुरसंत सिंह, जरनैल सिंह, हाकम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी