धूरी में कब्ड्डी कप के मुकाबले शुरू

जेएनएन धूरी संगरूर बाबा चेतन मुनी जी स्पो‌र्ट्स क्लब धूरी की ओर से करवाए गए कबड्डी कप शुरू करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:11 AM (IST)
धूरी में कब्ड्डी कप के मुकाबले शुरू
धूरी में कब्ड्डी कप के मुकाबले शुरू

जेएनएन, धूरी, संगरूर :

बाबा चेतन मुनी जी स्पो‌र्ट्स क्लब धूरी की ओर से करवाए गए कबड्डी कप का उद्घाटन आप नेता संदीप सिगला द्वारा किया गया। सिगला ने कहा कि पंजाब सरकार एक तरफ नौजवानों को नशे से दूर करने हेतु खेल मैदान, स्टेडियम बनाकर अच्छे खिलाड़ी पैदा करने के दावे कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ जो युवा खेल से जुड़ रहे हैं। राज्य के अच्छे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं न मिलने से वह निराश हैं। उनका कहना है कि वह बगैर किसी विशेष तैयारी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे खेलेंगे। सरकार कबड्डी के खिलाडि़यों के लिए खुराक संबंधी कोई उचित फंड नहीं रखे गए हैं। जिस कारण उन्हें प्रैक्टिस करने में परेशानी होती है। कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल है। आखिर में उन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी तरफ से प्रत्येक मदद देने का आश्वासन दिलाया। इस मौके क्लब की ओर से संदीप सिगला को सम्मानित किया गया। समागम मे सिकंदर सिंह, अमन खहिरा, हरदीप सिंह, निर्मल सिंह, सुखवीर सिंह, कुनाल गोयल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी