डेंगू के कारण एक और नौजवान की मौत

संवाद सूत्र लौंगोवाल (संगरूर) क्षेत्र में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:45 PM (IST)
डेंगू के कारण एक और नौजवान की मौत
डेंगू के कारण एक और नौजवान की मौत

संवाद सूत्र, लौंगोवाल (संगरूर)

क्षेत्र में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को स्थानीय पत्ती दुलट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डेंगू के कारण मौत हुई थी। शनिवार को पत्ती के ही रहने वाले एक और व्यक्ति की डेंगू की वजह से मौत हो गई है। डेंगू से मौत के बढ़ रहे आंकड़ों से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

मृतक बूटा सिंह निवासी दुलट पत्ती चार दिन से डेंगू बुखार से पीड़ित था। इसके चलते उसकी शनिवार को मौत हो गई। पत्ती में रहने वाले महिदंर सिंह, गुरनाम सिंह व सतविदर कौर का कहना है कि मौतें बढ़ने का कारण सेहत विभाग की लापरवाही है। किसी भी संबंधित अधिकारी ने समय पर ठोस कदम नहीं उठाए। सिविल अस्पताल लोंगोवाल की एसएमओ अंजू सिगला ने कहा कि वह अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सैंपलिग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गत दिनों बड़ी संख्या में लोगों की सैपलिग की गई। नगर कौंसिल लोंगोवाल की प्रधान ऋतु गोयल ने कहा कि टीम की मदद से क्षेत्र में फागिग की जा रही है। पिछले सप्ताह सुनाम नगर कौंसिल से स्पेशल मशीन मंगवाकर फागिग करवाई थी। उसके बाद दोबारा पहली वाली मशीन ठीक करवाकर फागिग की थी।

chat bot
आपका साथी