सीवरेज लाइन में रेत से भरा ट्राला पलटा

शहर में सीवरेज डालने के कार्य से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:00 PM (IST)
सीवरेज लाइन में रेत से भरा ट्राला पलटा
सीवरेज लाइन में रेत से भरा ट्राला पलटा

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

शहर में सीवरेज डालने के कार्य से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वीरवार को स्थानीय डाकघर के नजदीक सीवरेज लाइन की मिट्टी दबने से रेत से भरा ट्राला पलट गया। इससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद ट्राले को ट्रालियों के जरिए खाली किया गया।

ट्रक ऑपरेटर महिदर सिंह व रमनजीत सिंह ने बताया कि वह रेत से भरी गाड़ी लेकर आ रहे थे, अचानक सीवरेज हेतु खोदे गए स्थान की बारिश की वजह से मिट्टी दबने से ट्रक एक तरफ झक गया, जिससे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन मिट्टी अधिक दबने से ट्रक पलट गया। हादसे में उनका डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया है। गाड़ी की बाडी व पिछले टायरों का हिस्सा दोनों टूट गए हैं। अभी पिछले महीने ही ढाई लाख रुपये लगाकर ट्रक की बाडी नई बनवाई थी। इसका जिम्मेदार सीवरेज बोर्ड व उक्त ठेकेदार है। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित बोर्ड ने उन्हें मुआवजा न दिया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

------------------

सड़क बनाने के लिए 40 प्रतिशत राशि जारी हो चुकी है। जल्द काम शुरू किया जाएगा। -एसडीओ सीवरेज

chat bot
आपका साथी